25 लाख का कर्ज, किराए के कातिल! जाने गर्भवती महिला की खूनी साजिश….

कभी-कभी जुर्म को बेनकाब करने और असली मुजरिम को पकड़ने के लिए पुलिस भी झूठ बोलती है. गुजरात के वलसाड में हुए एक सनसनीखेज कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक ऐसा झूठ बोला कि कातिल ने खुद सारी सच्चाई उगल दी.

जुर्म करने के बाद हर मुजरिम झूठ बोलता है. मगर जुर्म को बेनकाब करने और असली मुजरिम को पकड़ने के लिए कभी-कभी पुलिस भी झूठ बोलती है. गुजरात के वलसाड में हुए एक सनसनीखेज कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक ऐसा झूठ बोला कि कातिल ने खुद सारी सच्चाई उगल दी. आइए आपको बताते हैं, इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी..

28 अगस्त 2022, वलसाड गुजरात के वलसाड शहर के पारदी इलाके में एक नदी के किनारे उस दिन सुबह-सुबह एक कार में एक महिला लाश मिलती है. सुनसान जगह पर खड़ी कार में ये लाश पिछली सीट पर पड़ी थी. जिसे देख कर कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार और लाश की हालत देख कर उसे ये समझते देर नहीं लगी कि ये मामला कत्ल का है. क्योंकि लाश पर गला दबाए जाने के निशान नजर आ रहे थे. ऊपर से लाश को कार में जिस तरह से ठूंस कर रखा गया था, वो नॉर्मल डेथ के मामले में नहीं हो सकता था. इसके अलावा कार की चाबी, महिला का मोबाइल फोन जैसी चीजें भी वहां से गायब थी. 

एक शख्स ने दर्ज कराई थी पत्नी की गुमशुदगी इस मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को मरने वाली महिला की पहचान पता करना सबसे ज्यादा जरूरी था. अब पुलिस ने ऐसी किसी महिला की गुमशुदगी के बारे में अपने ही तौर पर पता करना शुरू किया. इतेफाक से पिछली शाम को ही वलसाड शहर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट लिखवाने वाले हरेश बलसारा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बीवी 27 अगस्त को किसी से मिलने जाने की बात कह कर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ हो गया और वो घर भी नहीं लौटी. 

कार से बरामद लाश की शिनाख्त ऐसे में पुलिस ने हरेश से कॉन्टैक्ट किया और उसे पारदी में नदी किनारे मिली इस लाश की पहचान करने के लिए मौका-ए-वारदात पर बुलाया. अपनी बीवी की कार और उसकी लाश देखते ही हरेश फूट-फूट कर रोने लगा और ये बात साफ हो गई कि मारने वाली कोई और नहीं बल्कि हरेश की बीवी वैशाली बलसारा है. अब तक पुलिस महकमे के साथ-साथ आस-पास के लोगों ने भी हरेश और उसकी बीवी वैशाली को पहचान लिया था. क्योंकि हरेश और वैशाली इस इलाके के लोगों के लिए जाना पहचाना चेहरा थे. वैशाली जहां एक मशहूर गरबा सिंगर थी, वहीं उसका पति हरेश भी एक मंझा हुआ गिटारिस्ट था.

वैशाली की हत्या को लेकर कई सवाल लेकिन सवाल ये था कि आखिर वैशाली का कत्ल कैसे हुआ? शहर के इस सुनसान जगह में उसी के कार के अंदर उसकी जान किसने ली? उसकी किसी से आखिर क्या दुश्मनी थी? क्या ये कोई रिश्तों की पेच का अंजाम था? पॉपर्टी रिलेटेड क्राइम? या फिर कुछ और? पुलिस अब वैशाली की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था. अब पुलिस इस केस से जुड़े सवालों के जवाब तलाश रही थी.

Share
Now