दिल्ली में दरिंदगी का शिकार हुई 23 साल की अंजलि बीमार मां और दो छोटे भाइयों का थी एकमात्र सहारा ! कमाने वाली अकेली ही…

दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी इलाके में दिलदहला देने वाली घटना में परिवार के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. मृतक लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में दो बहनें, दो भाई और मां रहती हैं. एक बड़ी बहन की शादी हो गई है. घटना में मारी गई 23 साल की लड़की ही पूरे घर में इकलौती कमाने वाली थी. उसकी मां किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक, लड़की घर के खर्चे से लेकर अन्य जरूरतें पूरी करती थी. इस समय वो इवेंट कंपनी में जॉब कर रही थी. परिवार का सहारा छिनने से हर कोई गमजदा देखा जा रहा है. यहां तक कि कोई बात करने तक को तैयार नहीं है. लड़की का परिवार दिल्ली के अमन विहार इलाके में रहता है. उसके घर में मां और चार बहनें हैं. दो छोटे भाई हैं. एक भाई 13 साल और दूसरा भाई 9 साल का है. पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी है, एक बहन शादीशुदा है. पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में हैं. मां ने घटना के संबंध में DCP से बात की थी

परिजन का कहना था कि कि 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे बेटी घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (इवेंट कंपनी) का कुछ काम है. रात 9 बजे बेटी ने घर फोन किया और कहा कि वह रात में वापस आएगी. परिवार ने रात 10 बजे अंजलि को फोन किया था, लेकिन फोन बंद था. दिल्ली पुलिस ने सुबह 8 बजे परिवार को दुर्घटना के बारे में बताया.

कार से लड़की को चार किमी तक घसीटा

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच एक लड़की की कार से घसीटने से मौत हो गई है. सुल्तानपुरी थाने के कंझावला इलाके में पांच लड़कों ने लड़की को कार से चार किलोमीटर तक घसीटा, इससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. लड़की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी, उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया.

शरीर से निकल गए थे सारे कपड़े

कार से कई किलोमीटर घसीटे जाने के कारण लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए. शरीर में काफी चोटें आईं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. दिल्ली पुलिस इसे एक एक्सीडेंट बता रही है. हालांकि, लड़की की जो फोटो सामने आई है, उसे कोई देख तक नहीं पाएगा. इसलिए हम फोटो नहीं दिखा सकते हैं. लड़की का पूरा शरीर क्षति-विक्षत हो गया था. दोनों पैर तक कट गए थे. दिल्ली फोरेंसिक विभाग की टीम एक्सीडेंटल कार और स्कूटी की जांच करने के लिए सुल्तानपुरी थाने पहुंची.

Share
Now