रेलवे सुरक्षा चेन पुलिंग व अन्य घटनाओं के चलते भागलपुर में आरपीएफ द्वारा 169 लोगों को किया गिरफ्तार…

दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 169 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चेन पुलिंग ट्रेनों में उपद्रव अनधिकृत यात्रा और अवैध वेंडिंग शामिल हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ये गिरफ्तारियां विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में की गईं।

भागलपुर में उस समय हड़कंप मचा जब आरपीएफ ने 169 लोगों को गिरफ्तार किया

यह कार्रवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के परेशानी को देखते हुए, रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए की गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, भागलपुर में उस समय हड़कंप मचा जब आरपीएफ ने 169 लोगों को गिरफ्तार किया। दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान चेन पुलिंग कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने सहित अन्य मामलों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई है,आरपीएफ के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज, भागलपुर सहित विभिन्न स्टेशनों एवं विभिन्न ट्रेनों में उपद्रव की घटना आम थी, और इस संबंध में शिकायतें भी मिल रही थी, इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दस दिनों के भीतर करीब 169 लोगों को गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि ट्रेनों में जंजीर खींचने के आरोप ने 11 लोग, ट्रेनों में दिव्यांग बोगी में जबरदस्ती सफर करने के लिए 34 लोग, ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में उपद्रव मचाने और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के लिए छह लोग, अनधिकृत रूप से रेलवे के यार्ड में प्रवेश एवं स्टेशन में पटरी पार करने के आरोप में 71 लोग, महिला डब्बा में सफर करने वाले 20 लोग व ट्रेनों में अनधिकृत रूप से खाने पीने वाला सामान बेचने वाले 23 वेंडरों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दस दिनों के भीतर करीब 169 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन पर कार्रवाई की गई। इस आशय की पुष्टि आरपीएफ द्वारा की गई!

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now