यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा और दिल्ली जाने की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ें यह खबर..

  • 26-27 नवंबर को हरियाणा-पंजाब बॉर्डर रहेगा सील
  • कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर पंजाब के किसान अब दिल्ली कूच करने वाले हैं.
  • इसको लेकर हरियाणा सरकार ने खास तैयारी की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के आंदोलन को देखते हुए दो दिन तक पंजाब बॉर्डर सील किए जाएंगे.
  • इस बीच केंद्र ने किसानों को 3 दिसंबर को बैठक के लिए बुलाया है.

नई दिल्ली/ चंडीगढ़: अगले तीन दिनों के बीच में अगर आप दिल्ली से हरियाणा जाना चाहते हैं या फिर हरियाणा से दिल्ली आना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। कृषि बिलों के विरोध में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों सेदिल्ली घेरने आ रहे किसानों के चलते हरियाणा-दिल्ली का संपर्क बिगड़ सकता है।

लिहाजा, आप रास्ता क्लीयर होने पर ही घर से निकलें। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए आज विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कहा है कि 25 व 26 नवम्बर को सड़क द्वारा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाले स्थानों तथा 26 व 27 नवम्बर को हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थानों पर यातायात-अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवम्बर को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया गया है, उसके मद्देनजर राज्य में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 

Share
Now