Glocal University में धूमधाम से मनाया गया 10वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस….

ग्लोकल् विश्वविधालय में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के द्वारा योग दीप प्रज्वलित करके एवं अतिथियों को सम्मानित करके योग दिवस का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में इस वर्ष के थीम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह थीम इस बात को दर्शाती है कि योग सिर्फ व्यक्तिगत कल्याण के लिए ही नहीं बल्कि आंतरिक और बाहरी दुनिया के बीच के संबंध को भी बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम का संयोजन डी.एस. डब्लू. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा विश्वविद्यालय के मेडिकल लाइब्रेरी परिसर में किया गया।
सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का पालन करते हुए ग्लॉकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती , प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, प्रतिकुलपति डॉ. जॉन फिनबे, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी.पाण्डे, सीएफओ ए. पी. सिंह सहित भारी संख्या में विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्र- छात्राओं द्वारा योग सत्र का अभ्यास किया गया।
ग्लोकल् विश्वविधालय के कार्यक्रम के दूसरे चरण में योग विशेषज्ञ एवं वेलनेस कोच डॉ. नईम अहमद शाह एवं उनकी टीम मुस्कान, शिवानी, सिमरन, नदीम अहमद ने सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसन करने और अभ्यास करने का मार्गदर्शन किया।
ग्लोकल् यूनिवर्सिटी के द्वारा योग दिवस को मानने के लिए “योग सप्ताह” का आयोजन भी चल रहा था जिसमे विभिन्न संकायों और विभागों में योग सत्र, वार्ता और अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इन्ही कार्यक्रमों के दौरान 20 जून को लोगों मे योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “रोल ऑफ़ योग इन स्ट्रेस मैनेजमेंट ” शीर्षक पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जिसे ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा के द्वारा संबोधित किया गया ।

Share
Now