चर्चित CO अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, जानें- अब कहां मिली पोस्टिंग?

  • प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सुर्खियों में आए पुलिस अधिकारी सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है.
  • उन्हें संभल सर्किल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है, जो संभल जिले का ही एक अन्य क्षेत्र है.

संभल सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है. अब वह संभल के सीओ नहीं रहेंगे. उनकी जगह नए अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. अनुज चौधरी अब चंदौसी के सीओ होंगे.  जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी, अब क्षेत्राधिकारी चंदौसी होंगे. साथ ही वह न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत चंदौसी कोर्ट एवं NAFIS के कार्यों का पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं क्षेत्राधिकारी चंदौसी की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक सिद्धू को क्षेत्राधिकारी बहजोई एवं महिला व बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है.

फिर चर्चाओं में अनुज चौधरी

हाल ही में अनुज चौधरी को झटका मिला था. दरअसल विवादित बयानों को लेकर उनके खिलाफ जांच बैठी गई थी. जांच के बाद उन्हें क्लीन चीट दे दी गई थी. मगर अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए और अनुज चौधरी को मिली क्लीन चीट पर ही सवाल उठा दिए. इसके बाद अनुज चौधरी पर जांच फिर बैठ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now