युवक की सरेआम तलवार से उंगलियां काट कर दहशत फैला कर वीडियो वायरल करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार! 02 कारें भी बरामद…….

मोहाली के फेज-1 से आठ फरवरी को एक युवक को तीन युवकों ने अगवा कर लिया था। अगवा करने के बाद वे उसे गांव बड़माजरा के जंगल में ले गए थे। यहां पर मुख्य आरोपी यादविंदर सिंह ने गौरी के भाई बंटी के कत्ल के शक में अगवा किए गए युवक हरदीप सिंह का हाथ होने के शक में साथियों के साथ मिलकर उसके हाथ की अंगुलियां दातर से काट डाली थीं। इस मामले में सीआईए स्टाफ और पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद गुरुवार को दो और आरोपियों को फेज-1 से गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान यादविंदर सिंह उर्फ घोड़ा उर्फ विक्की (25) निवासी खरड़ और पुनीत सिंह उर्फ गोला उर्फ हैरी (26) निवासी पटियाला के रूप में हुई है। इनसे पुलिस को चार पिस्टल, 13 कारतूस, एक दोधारी तलवार और एक तेजधार दातर और दो कारें बरामद हुई हैं।

बात दें कि इस मामले में 25 फरवरी को सीआईए स्टाफ और जिला पुलिस ने पीछा करके शंभू बैरियर के पास एनकाउंटर में दो आरोपियों गौरव शर्मा उर्फ गौरी (24) निवासी गांव बड़माजरा (मोहाली) और तरुण (22) निवासी पटियाला को पकड़ लिया था। अब इनसे रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद दो अन्य उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आठ फरवरी को तीन युवकों द्वारा हरदीप सिंह की अंगुलियां काटने के बाद फेज-1 पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी। 22 फरवरी को पुलिस को इनके ठिकाने काला अंब में छिपे होने की सूचना मिली तो एसपी (डी) के नेतृत्व में डीएसपी (डी) और सीआईए स्टाफ की टीम ने इनका पीछा शुरू कर दिया।

इस दौरान पीछा करते हुए शंभू बैरियर के पीछे पहुंचे। ये दोनों स्विफ्ट कार में थे। इन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग की। इस पर पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान उन्हें रोकने के लिए उनकी कार के टायर में गोली मारी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गौरव की जांघ में गोली लगी थी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था

एक कार में की थी रेकी, घोड़ा ने काटी थीं अंगुलियां
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद एक कार से इन्होंने वारदात से पहले रेकी की थी। रेकी के बाद इन्होंने हरदीप को उठाया था। इसके बाद घोड़ा ने धमकाते हुए उसके हाथ की अंगुलियां काट डाली थीं। आरोपियों ने वारदात का पूरा वीडियो भी बनाया था। 33 सेकेंड के वीडियो में आरोपी घोड़ा ने उसे तलवार दिखाते धमकी दी थी कि अगर वह हाथ नीचे जमीन पर नहीं रखेगा तो तलवार का वार वह उसके हाथ की जगह गर्दन पर ही कर डालेगा। इसके बाद डर के मारे जबरन उसका हाथ धरती पर रखवाकर उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट डाली थीं।
वीडियो वायरल करके दहशत फैलाना था उद्देश्य
चारों आरोपी हरदीप की अंगुलियां काटने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ दिन इंतजार किया और देखा कि उनकी ओर से अंगुलियां काटने की वारदात करने के बावजूद यह बात किसी को पता नहीं चली है तो उन्होंने इस वारदात का खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। इसके पीछे उनका उद्देश्य दहशत फैलाना था।

Share
Now