यूपी प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर न्यूनतम, 24 घंटे में 165 नए मरीज मिले !

यूपी में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है।

वर्तमान में यह संख्या दो से भी कम हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

वर्तमान में 2,796 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 80 हजार 720 हो चुकी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 818 कोविड टेस्ट किए गए।

विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

Share
Now