गंगोत्री में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्‍टर हुआ क्रैश, पांच की मौत….

चारधाम यात्रा के बीच गुरुवार को उत्‍तरकाशी जिले में हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सात सीटर हेलिकॉप्‍टर गंगोत्री के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हुा है। पुलिस और प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है।

मौके पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, टीम 108 एंबुलेंस वाहन पहुंच चुके हैं। तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम भी घटनास्‍थल के लिए रवाना की गई है। गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

प्राइवेट कंपनी का था हेलिकॉप्‍टर

हेलिकॉप्‍टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का था जिसमें सात लोग सवार थे। हादसे में दो यात्री घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर कई जगह बौछार पड़ रही है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले भी गिरे हैं।

ये लोग हेलिकॉप्‍टर में थे सवार

हेलिकॉप्‍टर में सवार लोगों की पहचान हो गई है। इनमें पायलट और छह यात्री शामिल हैं। पायलट का नाम कैप्‍टर रॉबिन सिंह है। छह यात्रियों में दो महिलाएं हैं। इनके नाम विनीत गुप्‍ता, अरविंद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रश्मि और किशोर जाधव हैं

Share
Now