हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार की टक्कर से गंगाजल गिर गया। इससे आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मौके पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने आरोपी तीन कांवड़ यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ कार चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बृहस्पतिवार शाम रवि निवासी गंगोह, सहारनपुर अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। जब उनका काफिला क्रिस्टल वर्ल्ड के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक कार ने एक कांवड़ को हल्की टक्कर मार दी। इस टक्कर में कांवड़िया रवि मामूली घायल हो गया और उसकी कांवड़ से गंगाजल सड़क पर गिर गया। यह देख साथ चल रहे कांवड़िए उग्र हो उठे और मौके पर खड़ी कार पर हमला बोल दिया। कार के शीशे तोड़े गए और लाठियों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ के चलते वहां भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो पुलिस ने आक्रोशित कांवड़ियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो सख्ती अपनाकर हालात पर काबू पाया गया। कार चालक मुकेश निवासी शामली को बचाते हुए चौकी भेजा गया।इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आशु कुमार निवासी ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर, ऋति निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह, सहारनपुर, रवि कुमार निवासी ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।