टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण

रिपोर्ट :चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी बेगूसराय के द्वारा पीएचसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण किया।इसमें राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निश्चय मित्र बनकर एमडीआर रोगी सहित 87 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार कीट दिया गया।उक्त कंपनी उन सभी टीबी मरीजों को उपचार होने तक प्रति माह पौष्टिक आहार कीट उपलब्ध करा रहे हैं।कीट में एक किलो सोयाबीन,आधा किलो काठबादाम,मूंगफली,अंकुरित मूंग दाल एवं हॉर्लिक्स आदि शामिल हैं।कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डा दीपक कुमार सिंह,बीएचएम सुरेंद्र कुमार,यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंधीर कुमार,लेखापाल शशि रंजन ने एमडीआर रोगी सलमान खान,दामोदर सदा,टीबी मरीज सतीश सहनी,घनश्याम पासवान,गुलनाज खातून समेत सभी मरीजों को न्यूट्रीशन सपोर्ट के रूप में पौष्टिक आहार कीट प्रदान किया है।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि निर्धन व गरीब तबके के टीबी मरीजों को न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रदान करने के लिए प्रखंडों में निक्षय मित्र बनाने का अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में 87 मरीजों को पौष्टिक आहार कीट उपलब्ध कराया गया है।जिन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन बरौनी बेगूसराय ने निक्षय मित्र बन गोद लेने का काम किया है।वही यक्ष्मा पर्यवेक्षक ने बताया कि उक्त सभी मरीजों को मुक्त में दवा,एक्सरे तथा प्रति माह 500 रुपए खाने के लिए दिया जाता है।मौके पर मुकेश कुमार,शंभू कुमार आईआईएच कर्मी उपस्थित थे।मालूम हो कि यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंधीर कुमार कार्य करते हुए खुद निक्षय मित्र बनकर रोगियों को सहयोग कर रहे हैं।जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

Share
Now