June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लद्दाख के ये उत्पाद क्यों हैं पहली पंसद ?

देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को लद्दाख के उत्पाद बहुत पसंद आ रहे है. एक्सपो के दूसरे दिन सुबह से लद्दाख के स्टाइल में खरीददारों की भीड़ लगी रही हाल ही में बने नए राज्य लद्दाख से शिरिंग छोटन जो 38 वर्ष की महिला है वह कारगिल जिले. की निवासी है और उनका अपना कारखाना है जिसमें वह 200 महिलाओं के साथ लकड़ी के लूम पर हैंडलूम तैयार करती है. उन्होंने पिछले बार के तरह इस बार भी अपना वूलन हैंडलूम का स्टाल लगाया है. इस स्टॉल  में प्रसिद्ध शॉल उपलब्ध है जो अनेक प्रकार के वूल से बने हुए है और बहुत ही खूबसूरती के साथ इस शॉल को सजाया गया है जो एक ही नजर में खरीदारों को आकर्षित कर रही है।

शॉल 1250 की कीमत पर उपलब्ध है. यह याक के बालों से बनाया गया है और उनके बाल साल में एक बार कंघी द्वारा निकाले जाते हैं जिससे यह शॉल बनाये जाते है। इसके अलावा शीप वूल यानिकि भेड़ के बालों से बने हुए शॉल भी यहाँ उपलब्ध है जिसकी कीमत 1850 है। सबसे कीमती शॉल्स पश्मीना है जो बकरी के बालों से बनाया जाता है यह बकरियाँ जिससे यह पश्मीना शॉल्स बनाया गया है वह बस लद्दाख में ही पाए जाते है। इस पश्मीना शॉल्स की कीमत 7,500 से लेकर 25000 तक कि है इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पश्मीना मफलर, स्टॉल, पोंचू भी मिल रहे है इस स्टाइल में रिंग ने बताया कि उनका लघु उद्योग उनके साथ ही क्षेत्र की 200 महिलाओं को रोजगार से जुड़े हुए है वह देश भर में लगने वाले मेले और एक्सपो में अपने उत्पादों का स्टाल लगाती हैं.

Share
Now