जनता कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में लॉ़क डाउन घोषित कर दिया है। पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर उन्होंने ये फैसला लिया। उनका कहना है कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी।
उन्होंने कहा कि जनता किसी भी सूरत में घबराएं नहीं। सरकार उनकी हिफाजत के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस चुनौती से लड़ने के लिए आप सबका सहयोग अति आवश्यक है। आप बिल्कुल भी न घबराएं।