देहरादून) आज शनिवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में 13 प्र्स्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से 12 प्रस्तावों पर त्रिवेंद्र कैबिनेेट की मुहर लगी जबकि एक फैसले को अगली कैबिनेट के लिए रखा गया है।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
- 53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया है 10 प्रतिशत से ज्यादा बढाया गया बजट
- राज्यपाल के अभिभाषण पर भी लगी कैबिनेट की मुहर
- जलनिगम और संस्थान के एकिकरण के लिए बनी कैबिनेट की सब कमेटी
- नर्सो की सीधी भर्ती के 1091 पदों भरने को की मिली मंजूरी
- उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरपी के लिए नियमावली बनी
- राज्य योजना आयोग में बढ़ाये गए पद,130 पद हुए स्वीकृत,पहले 101 पद थे स्वीकृत
- उत्तराखंड राज्य नदीय तटीय विकास प्राधिकरण को किया गया समाप्त
- परिवहन विभाग के ढांचे में 116 और पदों को मिली मंजूरी
- नगर निगम हरिद्वार के 3522 गज लेहू पटेल की भूमि को किया गया आवसीय
- गैरसैण विकास परिषद के अध्यक्ष अब विधानसभा अध्यक्ष की जगह आवास विकास मंत्री होंगे अध्यक्ष
- ब्रिडकूल में 2 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आए 2 लोगो को मर्ज करने का फैसला
- आबकारी नीति को मिली मंजूरी
- लाटरी के माध्यम से आवंटित होने शारब की दुकानें
- उत्तराखंड में शारब के दाम होगें कम, यूपी के बराबर या यूपी से कम दामों पर उत्तराखंड में मिलेगी शराब
- बार का लाइसेंस डीएम दे सकेंगे,3 साल के लिए बार का मिलेगा लाइसेंस