राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर को होम ग्राउंड बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों के भीतर सीएयू और स्टेडियम प्रबंधन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सीएयू को होम ग्राउंड मिलते ही प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों का संचालन भी तेजी से शुरू हो सकेगा। उत्तराखंड में क्रिकेट के लिहाज से यह अहम साबित होने वाला है।अभी तक सीएयू के पास अपना कोई होम ग्राउंड नहीं था, जिस कारण प्रदेश में सीएयू नेशनल लेवल के कैंप की मेजबानी नहीं ले पा रही थी। सीएयू को भी बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट के मैचों के लिए स्टेडियम प्रबंधन पर निर्भर होना पड़ रहा था।
यही कारण रहा कि सीएयू की पिछली एपैक्स बॉडी की बैठक में होम ग्राउंड न होने की समस्या को मुख्य बताया गया और बैठक में रायपुर स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाने का निर्णय हुआ। अब सीएयू को अपना होम ग्राउंड मिलने से वो अपनी सुविधानुसार क्रिकेट गतिविधियों को संचालन कर सकेगी और उसे किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।