उत्तराखंड सरकार: कोरोना के खिलाफ जंग में बनेंगे 500 बेड के प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड सरकार: कोरोना के खिलाफ जंग में बनेंगे 500 बेड के प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल

उत्तराखंड सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 500 बेड के प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 500 बेड के प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन देहारादून और हल्द्वानी में तलाशने के लिए कहा है।

उत्तराखंड में अब तक पांच कोरोना के मरीज हैं।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है, जो दिल्ली में फंसे प्रदेश के नागरिकों के खाने पीने के लिए खर्च किए जाएंगे। 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं सहित मजदूरों के लिए 1070 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।कहा कि उत्तराखंड के नागरिक जो प्रदेश से बाहर लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं उन्हे हर संभव मदद दी जाएगी। उनके रहने, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के नागरिकों को खाने-पीने और रहने की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा को

Share
Now