उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर के क्रेश हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि एक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है..
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर हेरिटेज कंपनी का था। हेलीकॉप्टर वहां सेब की पेटियों को सड़क तक पहुंचाने वाली ट्रॉली की तार में उलझ कर क्रैश हुआ हो गया. वहीं क्रैश हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमे धुआ उठता दिखाई दे रहा है.
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत को इसकी सूचना फोन कर दी गई. सीएम किसी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस खबर की सूचना मिलने पर वो मायूस हो गए. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया. सीएम ने लिखा है कि इस हादसे में मृतात्माओं की शांति औऱ उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.