देहरादून मंगलवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्टाप लाइन जंप करने पर चालक महावीर से नाराजगी जताई और उन्हाेंने चालक का एक हजार का कैश चालान करवा दिया।
दरअसल एसएसपी अरुण मोहन जोशी मंगलवार शाम को करीब 4 बजे विकास नगर जा रहे थे। इसी बीच चालक ने जल्दबाजी में दिलाराम चौक स्टॉप पर लाइन जंप कर दी।
एसएसपी ने इस बात से नाराज होकर चालक से तत्काल गाड़ी रोकने को कहा और सीपीयू को फोन कर मौके पर बुलाया। इसके बाद गाड़ी का चालान करने को कहा।
सीपीयू ने चालक का एक हजार रुपये का कैश चालान किया। उन्हाेंने चालक को भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी।उन्हाेंने कहा कि यातायात नियमाें का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है।