- अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष;12 जनरल सेक्रेटरी और14 सेक्रेटरी की लिस्ट हुई जारी
- राज बब्बर के इस्तीफे के बाद पार्टी ने की नए अध्यक्ष की घोषणा
लखनऊ। प्रियंका वार्ड्रा गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय होते ही यूपी कांग्रेस में फेरबदल शुरु हो गया है। कांग्रेस आलाकामान ने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर अजय कुमार लल्लू को चुना है जो वैश्य (ओबीसी) समाज से आते है।
अजय कुमार लल्लू दो बार के विधायक रह चुके है और वर्तमान में कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक है।
अजय कुमार लल्लू इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता थे जिनकी जगह अराधना मिश्र को पार्टी ने विधायक दल का नेता बनाया है। अराधना मिश्र कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमोद तिवारी की बेटी है।
आपको बता दे लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने मई में इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पार्टी नेतृत्व अध्यक्ष के तौर पर किसी बेहतर उम्मीदवार की खोज कर रही थी।