पासपोर्ट और विदेश मंत्रालय के समन्वय से जिले के मुख्य पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा का शुभारंभ किया गया है। अब लोगों को लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय संतोष कुमार गंगवार ने किया।
उन्होंने कहा कि अब लोगों को पासपोर्ट बनवाने को भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में ही ये सुविधा मिलने से समय और पैसों की बचत के साथ ही बिचौलियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू, जिलाधिकारी पुलकित खरे,
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल बरेली संजय सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ पीयूष वर्मा, डाक अधीक्षक संजीव जैन मौजूद रहे।