सहारनपुर में थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला खान आलमपुरा में करंट लगने से 25 वर्षीय जिम संचालक मुराद अली की मौत हो गयी।
रविवार की छुट्टी होने पर सुबह मुराद अली जिम की सफाई करने गया था। बताया जा रहा कि किसी मशीन में आये करंट की चपेट में आने से मुराद की मौत हो गयी।
वहीं कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने उसे मृत पड़ा देखा। थाना जनकपुरी पुलिस का कहना है कि घटना उनकी जानकारी में नहीं है।