- राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर प्रियंका को स्कूटी पर बैठाकर पूर्व आईपीएस दारापुरी के घर ले गए थे
- लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जिस स्कूटी का चालान काटा है, वह राजदीप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शनिवार शाम जिसस्कूटी पर बैठाकर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दारापुरी के घर ले जाया गया था, उसका लखनऊ ट्रैफिकपुलिस ने 6100 रुपए का चालान काटा है। यह स्कूटी राजस्थान के कांग्रेस विधायकधीरज गुर्जर चलारहे थे।
पुलिस के मुताबिक, ड्र्राइविंग लाइसेंस न होने पर2500 रुपए, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए 500 रुपए,ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 300 रुपए,खराबया फॉल्टी नंबर प्लेट के लिए 300 रुपए और गलततरीके से गाड़ी चलाने पर 2500 रुपए का चालान किया गया है।
दारापुरी के घर जाते वक्त पुलिस से विवाद हुआ था
शनिवार शाम कोप्रियंका गांधी ने लखनऊ में पैदल मार्च किया था। जैसे हीपुलिस को इसकीभनकलगी तोसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रियंका का आरोप है कि वह रिटायर्ड आईपीएसअधिकारी दारापुरी के परिजन से मिलने उनके घर जारही थीं,लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
प्रियंका का कहना था किपुलिस यह तय नहीं कर सकती कि मैं कहां जाऊंगी। काफी रोक-टोक के बाद वह किसी तरहस्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के घर पहुंची थीं।