May 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

UP/ झगड़े में घायल बकरी को अस्पताल ले जाने के लिए मालिक ने बुलाई एंबुलेंस?

  • एंबुलेंस कर्मचारी हैरत में पड़े, बकरी को अस्पताल ले जाने पर अड़ा था पशुपालक, बाद में माना
  • हरिया ठेरा गांव का मामला, दो पक्षों में हुए पथराव में घायल हो गई थी बकरी

कासगंज. जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के हरिया ठेरा गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पड़ोसियों के बीच हुईलड़ाई में बकरी घायल हो गई।

उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाने के लिए मालिक ने 108 एंबुलेंस बुला ली।

गांव में अनिल और गमन सिंह का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों में लाठियां चलीं और पथराव हो गया। पथराव में अनिल के घर बंधी बकरी घायल हो गई।

उसने घायल बकरी को पशु चिकित्सालय ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस पर कॉल कर दिया। कुछ ही देर में एंबुलेंस भी मौके पर आ पहुंची।

एंबुलेंस अटेंडेंट ने जब देखा कि एंबुलेंस को बकरी के लिए बुलाया गया है, तो वह भी हैरत में पड़ गया। वह कुछ कहता, उससे पहले ही अनिल अपनी बकरी को लेकर एंबुलेंस में चढ़ गया।

गांव के लोगों के समझाने के बाद उसने अपनी बकरी एंबुलेंस से उतार ली। इसके बाद एंबुलेंस लौट गई।

Share
Now