भाजपा नगर अध्यक्ष गजराज राणा का कहना है कि देश की जनता जल्द से जल्द अयोध्या में मंदिर का निर्माण चाह रही है।
ताकि हम भविष्य में भगवान श्रीराम के भव्य रूप से दर्शन कर सके।
इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया।
उन्होंने समाज के लोगों से धनतेरस पर चांदी के बर्तन की जगह लोहे की तलवार खरीदने की अपील की है।
जब उनसे सवाल किया गया कि लोग तलवार क्यों खरीदें? तो उन्होंने जवाब में कहा कि इस हालत में देश का माहौल बिगड़ जाएगा।
इसलिए हम नहीं चाहते कि हम अपनी सुरक्षा न कर पाए। उन्होंने कहा मैं हिंदुओं से अपील करता हूं कि धनतेरस पर तलवार जरूर खरीदें।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे तो देवी-देवताओं के हाथों में भी हथियार रहे हैं।
उन्होंने अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसला को लेकर यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ेगी।