केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर 2019 परीक्षा के नजीते घोषित होने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कहा है कि उन्हें इस बात को कहने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सीटीईटी परीक्षा कें नतीजे रिकॉर्ड कम समय में जारी हो गए। इस बार परीक्षा के 19 दिन बाद ही सीटीईटी का परिणाम 27 दिसंबर को घोषित किया। डॉ निशंक ने सीबीएसई की पूरी टीम के बधाई दिया है।
परीक्षा में 5.42 लाख उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की है। उन्होंने परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। सीटीईटी के नतीजे शुक्रवार 27 दिसंबर 2019 को सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया।