राजधानी देहरादून में नशे को खत्म करने के लिऐ पुलिस प्रशासन की ओऱ से लगातार प्रयास किये जा रहै जगह जगह से सूचना मिलने पर छापे मारी कर अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है इसी कड़ी में अब शख्त रुप दिखाते हुऐ शहर में चल रहे हुक्का बार औऱ पार्टी लाउंज पर भी देहरादून पुलिस शिकंजा कसने जा रही है । शहर में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिऐ नई रणनितीयों पर विचार मिमर्श किया जिसके अमतर्गत राजधानी के हुक्का बारों औऱ पार्टी लाउंज को चिन्हित कर नशे के खिलाफ लगाम लगाई जाऐगी । इसी के साथ शिकायत मिलने पर कोटपा के चालान काटने का काम पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाऐगा ।