निर्भया के गुनहगारों की फांसी को लेकर तारीख का एलान आज हो सकता है फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

निर्भया के गुनहगारों की फांसी को लेकर तारीख का एलान आज हो सकता है फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में

निर्भया के गुनहगारों की फांसी को लेकर तारीख का एलान आज हो सकता है। जेल प्रशासन की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ओर से फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में है । आज आ सकता है अदालत से आदेश ।  तिहाड़ जेल में करीब 25 लाख रुपये की लागत से एक नया तख्ता तैयार किया गया है। इसके बाद यह साफ है कि चारों को एक साथ फांसी होगी।

पुराने फांसी घर के तख्ते पर एक साथ दो लोगों को फांसी दिए जाने की व्यवस्था पहले से ही है। इसके अलावा एक और तख्ता (प्लेटफॉर्म) भी तैयार किया जा चुका है। जेल प्रशासन का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद जेल स्तर पर फांसी देने में किसी तरह की देरी नहीं होगी।
बता दें कि निर्भया की मां द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए सात जनवरी यानी आज की तारीख दी थी। आज कोर्ट में सुनवाई है। हालांकि, दोषियों के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के विकल्प भी बचे हुए हैं। 

इससे पहले निर्भया के गुनहगारों द्वारा जेल में आपराधिक वारदात की साजिश रचने की भी खबरें आई थीं। वे खुद पर नया आपराधिक केस दर्ज करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि उनकी फांसी की सजा कुछ समय के लिए टल जाए।

Share
Now