अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की मदद के लिए भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा । ट्रंप ने भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद . इसे भुलाया नहीं जाएगा । कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी न सिर्फ भारत बल्कि मानवता की सहयता की है. इस मजबूत नेतृत्व के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके देश ने कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने के लिए हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की 2.9 करोड़ खुराक खरीदी है, जिसमें भारत की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरियारोधी दवा की बिक्री की इजाजत देने के लिए मदद मांगी तो उनकी प्रतिक्रिया ‘‘बहुत अच्छी” थी. ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते फोन पर बात की थी, जिस दौरान ट्रंप ने मोदी से हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के अमेरिकी ऑर्डर पर रोक हटाने का अनुरोध किया था, जिसका भारत प्रमुख निर्माता है.