सूबे की राजधानी देहरादून में /अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने पेयजल निगम मोहिनी रोड स्थित कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया साथ ही शासन पर आरोप लगते हुवे समिति के कर्मचारियों ने कहा कि तीन माह से लम्बित वेतन/ पेंशन का भुगतान उत्तराखंड शासन द्वारा नही किया जा रहा है उन्होने कहा कि वित्त विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से पत्रावालियों पर आपत्ति लगा कर धन आवंटन नहीं किया जा रहा है साथ ही कैबिनेट द्वारा 42.00 करोड़ के भुगतान का अनुमोदन करने के बाद भी वित्त विभाग टालमटोल कर रहा है। अब सवाल ये उठता है कि ? पेयजल निगम कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिलेगा तो उनके परिवार और बच्चों का लालन पोषण कैसे होगा वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे। आखिर में अब सवाल सरकार पर भी उठता है बीयूरोक्रेट सरकार के कहने पर भी इन कमर्चारीयो 3 माह के वेतन और पेंशन का भुगतान क्यो नही कर रहे है। क्या सरकार इन कर्मचारियों पर मेहरबान होगी? इनकी वेतन और पेंशन का भुगतान शासन कर पायेगा। साथ ही कर्मचारियों ने कहा कि अगर शासन हमारी मांग को पूरा नहीं करता है तो आगे भी आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।