
भारत में कोराना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है। यात्रियों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात रातभर जागकर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाकों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर इनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई. वहीं सीएम योगी ने तत्काल परिवहन विभाग के अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टरों को ड्यूटी पर बुलाने का निर्देश दिया ।
चारबाग से यात्रियों के लिये बस की व्यवस्था की गई है. ताकि हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंच सके। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, इटावा कानपुर, बलिया, बनारस, गोरखपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती, , बहराइच, श्रावस्ती ऐसे कई जिलों की बसें यात्रियों को बैठाकर भेजी गई हैं । सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में रह रहे लोगों के साथ विभिन्न राज्यों में रह रहे यूपी के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ‘वे जहां हैं, वहीं रूके रहें, सरकार उनकी पूरी सुविधा का ध्यान वहीं रखेगी । 21 दिनों का ये लॉकडाउन आपके और आपके परिवार के साथ पूरे समाज और देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिये अत्यंत आवश्यक है’. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मजदूर वर्ग से जुड़े लोग पैदल यात्रा न करें । आपके साथ बीमारी फ़ैल सकती है और आपके कारण और तमाम लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है. सरकार आपकी मदद के लिये पूरी तरह से संवेदनशील है’ ।