June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा:न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया-वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप!

  • पहली पारी में भारत ने 242 रन बनाए, न्यूजीलैंड टीम 235 रन पर सिमटी
  • टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 124 रन बनाकर 132 रन का लक्ष्य दिया था
  • टॉम लाथम ने सीरीज में सबसे ज्यादा 122 रन बनाए, साउदी ने 14 विकेट लिए

खेल. न्यूजीलैंड ने सोमवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच में टॉस हारकर भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में 7 रन की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी। इस लिहाज से कीवी टीम को 132 रन का लक्ष्य मिला। वेलिंगटन में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने पहले 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ब्लेंडल और लाथम ने अर्धशतक लगाए

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के टॉम ब्लेंडल ने 55, टॉम लाथम ने 52, कप्तान केन विलियम्सन ने 5 रन की पारी खेली। जबकि रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ब्लेंडल को बोल्ड किया, जबकि विलियम्सन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। एक विकेट उमेश यादव ने लिया। उनकी गेंद पर लाथम का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लिया।

हार के बावजूद भारत टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर
सीरीज में क्लीन स्वीप के बावजूद भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। टीम ने अब तक 9 में से 7 टेस्ट जीते, जबकि 2 में उसे हार मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड को दो स्थान का फायदा हुआ। वह 180 अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। कीवी टीम ने 7 में से 3 टेस्ट जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी।

टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-5 टीमें

टीममैचजीतहारड्रॉपॉइंट
भारत9720360
ऑस्ट्रेलिया10721296
न्यूजीलैंड7340180
इंग्लैंड9531146
पाकिस्तान5221140

7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 97 रन की बढ़त और 90 रन के स्कोर के साथ आगे खेलना शुरु किया था। इसके बाद 34 रन के अंदर ही बाकी खिलाड़ी भी पवेलियन लौट गए। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 24 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए। वहीं, 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मयंक अग्रवाल 3, अजिंक्य रहाणे 9, उमेश यादव 1, हनुमा विहारी 9, ऋषभ पंत 4, मोहम्मद शमी 5 और जसप्रीत बुमराह 4 रन ही बना सके। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार 22वीं पारी में बड़ा स्कोर बनाने नाकाम रहे और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे भी दोनों टेस्ट की दो पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

18 साल बाद भारत का सबसे खराब प्रदर्शन
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमारे टॉप-5 बल्लेबाज सिर्फ 429 रन बना सके। यह 2+ मैचों की सीरीज में हमारा 18 साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसके पहले 2002 में न्यूजीलैंड में ही हमारे टॉप-5 बल्लेबाजों ने 296 रन बनाए थे।

सीरीज में कोहली के शमी से भी कम रन
जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक (3) और पृथ्वी शॉ (14) जल्दी पवेलियन लौट गए। कोहली (14) एक बार फिर फेल रहे। वे टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 38 रन बना सके। वहीं शमी 3 पारियों में 39 रन बना चुके हैं। पुजारा (24) और रहाणे (9) भी फेल रहे।

BCCI@BCCI

👉

Congratulations to New Zealand on winning the Test series. #NZvIND

Details http://bit.ly/NZvInd2ndTest 

Twitter पर छबि देखें

9279:15 am – 2 मार्च 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता115 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

दूसरे दिन 16 विकेट गिरे
टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 16 विकेट गिरे। पहले दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 10 विकेट लेकर पहली पारी में 7 रन की बढ़त दिलाई थी। लगा टीम इंडिया ने शानदार वापसी कर ली है। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में हमारे 6 विकेट लेकर मैच पलट दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 90 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

जैमिसन अपने पहले अर्धशतक से चूके
न्यूजीलैंड की पहली पारी रविवार को 235 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम लाथम ने 52, काइल जैमिसन ने 49 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। जैमिसन ने नील वैगनर के साथ 9वें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि वे अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए।

शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4,जसप्रीत बुमराह 3, रविंद्र जडेजा 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। बीजे वाटलिंग और टिम साउदी को बुमराह ने एक ही ओवर में आउट किया। रविंद्र जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को 26 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले मोहम्मद शमी ने 5वें विकेट के रूप में हेनरी निकोल्स को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 14 रन बनाए।


स्कोरकार्ड: भारत पहली पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. जैमिसन546481
मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू बो. बोल्ट71110
चेतेश्वर पुजारा कै. वाटलिंग बो. जैमिसन5414060
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. साउदी31500
अजिंक्य रहाणे कै. टेलर बो. साउदी72710
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. वैगनर5570100
ऋषभ पंत बोल्ड बो. जैमिसन121420
रविंद्र जडेजा कै. बोल्ट बो. जैमिसन91020
उमेश यादव कै. वाटलिंग बो. जैमिसन0400
मोहम्मद शमी बोल्ड बो. बोल्ट161212
जसप्रीत बुमराह नाबाद101110

रन: 242 ऑलआउट, ओवर: 63, एक्स्ट्रा: 15.
विकेट पतन: 30/1, 80/2, 85/3, 113/4, 194/5, 197/6, 207/7, 207/8, 216/9, 242/10.
गेंदबाजी: टिम साउदी: 13-5-38-2, ट्रेंट बोल्ट: 17-2-89-2, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 9-2-31-0, काइल जैमिसन: 14-3-45-5, नील वैगनर: 10-2-29-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
टॉम लाथम बोल्ड बो. शमी5212250
टॉम ब्लेंडल एलबीडब्ल्यू बो. उमेश307740
केन विलियम्सन कै. पंत बो. बुमराह3800
रॉस टेलर कै. उमेश बो. जडेजा153710
हेनरी निकोल्स कै. कोहली बो. शमी142710
बीजे वाटलिंग कै. जडेजा बो. बुमराह01600
कॉलिन डी ग्रैंडहोम बोल्ड बो. जडेजा264440
टिम साउदी कै. पंत बो. बुमराह0200
काइल जैमिसन कै. पंत बो. शमी496370
नील वैगनर कै. जडेजा बो. शमी214130
ट्रेंट बोल्ट नाबाद1200

रन: 235 ऑलआउट, ओवर: 73.1, एक्स्ट्रा:24.
विकेट पतन: 66/1, 69/2, 109/3, 130/4, 133/5, 153/6, 153/7, 177/8, 228/9, 235/10.
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 22-5-62-3, उमेश यादव: 18-2-46-1, मोहम्मद शमी: 23.1-3-81-4, रविंद्र जडेजा: 10-2-22-2.

स्कोरकार्ड: भारत दूसरी पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. साउदी142420
मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू बो. बोल्ट3600
चेतेश्वर पुजारा बोल्ड बो. बोल्ट248820
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. ग्रैंडहोम143030
अजिंक्य रहाणे बोल्ड बो. वैगनर 94310
उमेश यादव बोल्ड बो. बोल्ट11200
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. साउदी91820
ऋषभ पंत कै. वाटलिंग बो. बोल्ट41400
रविंद्र जडेजा नाबाद162211
मोहम्मद शमी कै. ब्लेंडल बो. साउदी51100
जसप्रीत बुमराह रनआउट (बोल्ट/विलियम्सन)4810

रन: 124 ऑलआउट, ओवर: 46, एक्स्ट्रा: 21.
विकेट पतन: 8/1, 26/2, 51/3, 72/4, 84/5, 89/6, 97/7, 97/8, 108/9, 124/10.
गेंदबाजी: टिम साउदी: 11-2-36-3, ट्रेंट बोल्ट: 14-4-28-4, काइल जैमिसन: 8-4-18-0, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 5-3-3-1, नील वैगनर: 8-1-18-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड दूसरी पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
टॉम लाथम कै. पंत बो. उमेश5274100
टॉम ब्लेंडल बोल्ड बो. बुमराह5511381
केन विलियम्सन कै. रहाणे बो. बुमराह5810
रॉस टेलर नाबाद5910
हेनरी निकोल्स नाबाद51310

रन: 132/3, ओवर: 36, एक्स्ट्रा: 10.
विकेट पतन: 103/1, 112/2, 121/3.
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 13-2-39-2, उमेश यादव: 14-3-45-1, मोहम्मद शमी: 3-1-11-0, रविंद्र जडेजा: 5-0-24-0, विराट कोहली: 1-0-4-0.

Share
Now