देश भर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमित लोगों की संख्या 6 हज़ार के करीब पहुंच गई है. अब तक करीब 169 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पूरे देश में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है जिसे 15 अप्रैल के बाद बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इस लॉकडाउन के चलते कई लोग ऐसे भी हैं जो लोग अपने घर तक नहीं पहुंच सके और जहां रह रहे थे वहीं फंसे रह गए. ऐसा ही मामला तेलंगाना में सामने आया जहां एक मां लॉकडाउन के दौरान करीब 1400 किलोमीटर स्कूटी चलाकर अपने बेटे को दूसरे राज्य से वापस घर लेकर आई.
तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले के बोधा टाउन की रहने वाली रजिया बेगम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रहमताबाद में फंसे अपने बेटे को वापस लाने के लिए 700 किलोमीटर दूर गईं और फिर अपने बेटे को वापस लेकर आईं.