June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सोलर प्लांट लगाओ बिजली बचाओ, इसके साथ पैसा भी कमाओ

ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार नई रूफ टॉप सोलर स्कीम लांच करने जा रही है। केंद्र सरकार के नव पारंपरिक ऊर्जा मंत्रालय की ये योजना राज्य के उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए है, जिनके घर की छत खाली है या फिर उनके पास ऐसी जगह है। जहां प्लांट लगाकर सूरज की रोशनी से बिजली पैदा की जा सकती है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए योजना में सब्सिडी का आकर्षक ऑफर है।सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली की जितनी जरूरत होगी, उपभोक्ता उसका अपने लिए इस्तेमाल करेंगे और यदि जरूरत से अधिक बिजली बचेगी तो उसे वे यूपीसीएल को बेच सकेंगे। उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है। केंद्रीय मंत्रालय ने फिलहाल प्रदेश सरकार को दो मेगावाट की योजना दी है। 31 मार्च 2020 तक इतनी क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित होने हैं, लेकिन यदि योजना के लिए अधिक मांग होगी। तो केंद्र सरकार योजना का आकार बढ़ा सकती है। 

योजना में सब्सिडी की सुविधा केवल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए ही है। तीन किलोवाट तक 40 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। चार से 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। 10 किलोवाट से ऊपर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी। योजना का लाभ कामर्शियल उपभोक्ता भी ले सकते हैं, लेकिन उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। जिन घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के तहत प्लांट आवंटित होगा। वे यूपीसीएल द्वारा चयनित वेंडरों में से किसी एक के माध्यम से प्लांट लगवाएगा। सब्सिडी की धनराशि छोड़कर शेष धनराशि का भुगतान वेंडर को सीधे करना होगा। सब्सिडी की धनराशि यूपीसीएल स्वयं वेंडर को जारी करेगा। 

Share
Now