महिला सशक्तिकरण पर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान देहरादून चैप्टर द्वारा, सेमिनार आयोजित, द इंस्टीटूट ऑफ कंपनीज सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा इंटेलेक्टचुअल प्रॉपर्टी राइट्स और नारी सशक्तिकरण एवं नेटवर्क पर केंद्रित इंटरनेशनल वोमेन्स डे पर 8th मार्च,2020 होटल कॉलिस्ता,59,सहारनपुर रोड,पटेल नगर, देहरादून 248001 में आयोजित किया गया।
जिसका उद्घाटन cs उपासना अग्रवाल (चेयरमैन) एवं मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य ms, विजय लक्ष्मी सती (वाईस चेयरमैन), ms.दिव्या खरे(सेक्रेटरी) और ms. प्राची अग्रवाल (मेंबर) द्वारा किया गया।
इस सेमिनार में प्रमुख वक्ता cs विवेक शर्माजी की सीओ फाउंडर्स ऑफ दीपडिवे कॉपरे advisors up ने एलेकटुअल प्रॉपर्टी राइट्स की बारीकियों पर ध्यान केंद्रित किया तथा ऐसे समस्त मुद्दे जोकि योग्यता धारकों को परेशान करते है उनपर विस्तार से चर्चा की गई, उनके द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया की आज के युग में ipr की जानकारी होना किसी भी व्यसाय के लिये होना बहुत आवश्यक है।
दूसरे प्रवक्ता सी इस दिव्या भारद्वाज जो कि सी-ओ-फाउंडर्स ऑफ दीपडिवे कॉरपोरेट advisors up ने एग्प्रेवेरिंग वीमेन नेटवर्क के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ओर बताया कि नारी सशक्तिकरण महिलाओं के विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने भी समाज मे पुरुषों को सम्मान अधिकार मिलना चाहिए।
इस प्रोग्राम में नंबर कमानी सचिव, चार्टेड अकाउंटेंट, तथा कास्ट अकाउंटेंट द्वारा प्रतिभाग किया गया।
देहरादून चैप्टर अध्यक्ष cs उपासना अग्रवाल और प्रबन्ध समिति के सदस्य cs विजय लक्ष्मी सती (वाईस चेयरमैन), cs दिव्या खरे( सेक्रेटरी) cs आकांशा हांडा और cs प्राची अग्रवाल और cs अंजन कुमार सदस्य तथा पुरान चेयरमैन श्री अरुण सभरवाल, श्री राजीव कुमार झा, श्री h.p vyas, श्री प्रशांत कुमार, श्री विज्ञानदेव शर्मा, श्री विनीश माथुर एवं अन्य सदस्यों और अनिता भंडारी जी ब्रांच इंचार्ज देहरादून चैप्टर भी मौजूद रहे।