Roorkee:साबिर पिया के सालाना उर्स में शामिल होने आए बरेली के युवक की बावनदर्रे के कुंड में डूबने से मौत!

उत्तराखंड पिरान कलियर में सलाना उर्स में शामिल होने आए बरेली के युवक की धनौरी स्थित बावनदर्रे में नहाने के दौरान गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया।
इन दिनों कलियर में सालाना उर्स चल रहा है।ऐसे में सैकडों जायरीन धनौरी स्थित बावनदर्रे पर जाते है। इसी दौरान कुछ जायरीन यहां रुके पानी मे भी नहाते हैं। मंगलवार को बरेली स्थित बारादरी निवासी रिहान उर्फ मोहसिन (18 वर्ष), पुत्र हसीन भी कुछ युवकों के साथ बावनदर्रे पर गया था।
जहां साथियों के साथ नहाने के दौरान वह पानी के गहरे कुंड में चला गया और डूब गया।उसे डूबते देख साथियों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को एकत्र कर लिया। सूचना पर पहुंची धनौरी पुलिस ने कुंड में डूबे युवक का शव बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
सूचना पर मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और पुलिस से कार्यवाही न किए जाने की मांग की। इस पर पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि परिजनों के द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।