ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्री प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के नेतृत्व में आज दिनांक 25 नवंबर 2019 को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में निरीक्षक यातायात श्री राजीव रावत, निरीक्षक श्री राजपाल रावत, उपनिरीक्षक संजीव त्यागी, सीपीयू, उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद एवं इंटरसेप्टर वाहन के अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रातः कालीन असेंबली के दौरान सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता तथा यातायात नियमों, सड़क चिन्हों एवं सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । निरीक्षक श्री राजपाल सिंह रावत द्वारा रोड साइन के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, इसी क्रम में निरीक्षक राजीव रावत द्वारा गुड समेरिटियन एवं सड़क दुर्घटना के कारणों को समझाया गया, साथ ही उप निरीक्षक संजीव त्यागी द्वारा नाबालिक बच्चों को बिना गियर मोटरसाइकिल के लाइसेंस एवं पैदल चलने के नियमों की जानकारी प्रदान की गई ।

अंत में श्री प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा बच्चों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बच्चे अनुशासित रहे संयम बरतें व मार्गों पर लगे रोड साइन को पढ़ें व समझे वर्तमान समय में बिना डीएल, तीन सवारी, बिना हेलमेट, गलत दिशा में आना, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करना एवं पुलिस के रोकने पर जल्दबाजी में ओवर स्पीड में वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृति से ही सड़क दुर्घटनाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है, जो चिंतनीय है । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों एवं अध्यापकगणों को संशोधित मोटर वाहन अधिनियम में जुर्माना एवं सजा के प्रविधानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा तैयार करवाया गया पंपलेट छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के मध्य वितरित किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों की जानकारी दी गई है । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अमरीश सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री दिनेश बर्थ्वाल के साथ समस्त अध्यापकगण एवं यातायात कर्मी तथा जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Share
Now