जयपुर / बसपा की आपात बैठक में जमकर चले एक दूसरे पर लात-घूंसे,6 विधायकों के कांग्रेस में जाने पर होना था मंथन;

- बसपा के नेशनल काेर्डिनेटर रामजी गौतम, हरि सिंह, विजय प्रताप अाैर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा से भी हाथापाई की गई.
- सिर में चाेट लगने से कार्यकर्ता प्रेम बारूपाल घायल हाे गए, बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हाे गई.
जयपुर.अपने सभी 6 विधायकाें के कांग्रेस में शामिल हाेने के मामले पर मंथन अाैर कार्यकर्ताअाें काे बूस्टअप करने के लिए रविवार काे बुलाई गई बसपा की अापात बैठक में अापात स्थिति बन गई।
रविवार दाेपहर बसपा कार्यालय में अायाेजित बैठक में जमकर हंगामा हुअा। पहले ताे हाथापाई की नौबत आई। इसके बाद देखते ही देखते लात-घूंसे चल गए।
बसपा के नेशनल काेर्डिनेटर रामजी गौतम, हरि सिंह, विजय प्रताप अाैर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा से भी हाथापाई की गई। सिर में चाेट लगने से कार्यकर्ता प्रेम बारूपाल घायल हाे गए। बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हाे गई।
बाद में सिंधी कैंप थाने में पूरण परनामी, विजेंद्र बंटी, राजेंद्र बुनकर सहित करीब 8 पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ताअाें पर हंगामा व मारपीट के केस दर्ज कराए।
पदाधिकारी बाेले- निष्कासित नेताअाें ने किया विवाद
बसपा के नेशनल काेर्डिनेटर रामजी गौतम ने कहा कि पार्टी से निष्कासित नेताओं ने विवाद खड़ा किया। इनमें से कुछ लाेग दूसराें के इशारे पर विवाद खड़ा करने अाए थे।
उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कराई जा रही है। पू्र्व प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि कुछ लाेगाें ने माहाैल खराब करने की काेशिश की, जिन्हें बसपा कार्यकर्ताअाें ने कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया।
कार्यकर्ताओं का आरोप- टिकट बेचे जाते हैं
विवाद खड़ा करने वाले पूरण परनामी सहित अन्य कार्यकर्ताअाें ने कहा कि बसपा के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताअाें की सुनवाई नहीं हाे रही है।
टिकट देते समय कार्यकर्ता या लाेकल पदाधिकारी से बात तक नहीं की जाती है। पार्टी काे गालियां देने वालाें काे रुपए लेकर टिकट देती है, इससे कार्यकर्ता की उपेक्षा हाेती है। पार्टी सुप्रीमाे मायावती तक सही संदेश नहीं पहुंचाया जाता है।