ऐसा रहा फाइनल मैच
मैच की बात करें तो पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत दमदार रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था। इसके बाद, सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना ली। चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने हालांकि, दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाईं।
सिंधु ने क्या कहा
मैच गंवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘जहां मुझे पॉइंट्स बनाने चाहिए थे, वहां मैंने गलतियां कीं। मेरे ख्याल से यह अलग खेल था। रैलियां काफी फास्ट रहीं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में बहुत अंतर नहीं है। टॉप-10 एक ही लेवल की खिलाड़ी हैं। मैच में जो अच्छा खेलता है उसी की जीत होती है। यह मेरा दिन नहीं था।
रियो ओलिंपिक से अब तक 11 फाइनल हार
पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक-2016 के फाइनल में कैरोलिना मारिन से गोल्ड गंवाने के बावजूद इतिहास रचा था। वह ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। तब से अब तक सिंधु ने 16 खिताबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन 5 में ही जीत दर्ज कर सकी हैं, जबकि 11 बार उन्हें फाइनल में हार मिली है। आइए देखें आंकड़े…
कब कहां किससे मिली हार
- अगस्त, 2016: vs कैरोलिना मारिन (ओलिंपिक फाइनल)
- नवंबर, 2016: vs ताई जू यिंग (हॉन्ग कॉन्ग ओपन)
- अगस्त, 2017: vs नाजोमी ओकुहारा (वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- नवंबर, 2017: vs ताई जू यिंग (हॉन्ग कॉन्ग ओपन)
- दिसंबर, 2017: vs अकाने यामागुची (वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स, दुबई)
- फरवरी, 2018: vs बेईवेन झांग (इंडिया ओपन)
- अप्रैल, 2018: vs साइना नेहवाल (कॉमनवेल्थ्स गेम्स, गोल्ड कोस्ट)
- जुलाई, 2018: vs नाजोमी ओकुहारा ( थाइलैंड ओपन)
- अगस्त, 2018: vs कैरोलिना मारिन (वर्ल्ड चैंपियनशिप, चीन)
- अगस्त, 2018: vs ताई जू यिंग (एशियन गेम्स, जकार्ता)
- जुलाई, 2019: vs अकाने यामागुची (इंडोनेशिया ओपन)