शर्मनाक: स्कूल में बेहोशी की दवा देकर चौथी की छात्रा से वाइस प्रिसिंपल और क्लास टीचर ने किया दुष्कर्म,

- झारखंड
- झारखंड के धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा से स्कूल में दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म से पहले छात्रा को दवा देकर बेहोश किया गया। इस संबंध में कतरास थाने में लिखित शिकायत की गई है। रेप का आरोप स्कूल के उप प्राचार्य और क्लास टीचर पर लगा है। यह मामला धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र का है।
थाने में दर्ज शिकायत में छात्रा के पिता ने कहा कि स्कूल की नर्स ने बच्ची को दवा दी, इसके बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित बच्ची की शिकायत पर कतरास थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शनिवार को धारा 164 के तहत कोर्ट में बच्ची का बयान दर्ज कराया गया। बच्ची यह साफ तौर पर नहीं बता सकी कि उसके साथ किसने गलत किया। रविवार को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा।
सहेली से हुई पूछताछ
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बच्ची के आरोपों की तह तक पहुंचने के लिए शनिवार को नर्स, क्लास टीचर और उप प्राचार्य से पूछताछ की। साथ ही बच्ची के बगल में बैठने वाली उसकी सहेली से उसके बीमार पड़ने के बारे में भी जानकारी ली।