June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अयोध्या पर फैसले से पहले योगी सरकार का फरमान, सभी फील्ड अफसरों की 30 नवंबर तक छुट्टियां रद्द;

अयोध्या: कई सालों से अदालत में चल रहे रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर संभावित फैसले को लेकर अयोध्या में सरगर्मी तेज है. सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अंतिम दिन की सुनवाई चल रही है.

इसी बीच अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों की छुट्टी 30 नवबंर तक रद्द कर दी गई है. अयोध्या में अभी से ही कई कंपनियों की तैनाती कर दी गई है. 

दरअसल अयोध्या पर फैसले से पहले यूपी सरकार अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. जिसके अंतर्गत यूपी सरकार ने सभी फील्ड अफसरों की छुट्टियां रद्द की है और अफसरों को मुख्यालय में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं.

दीपावली और अयोध्या पर फैसले से पहले सरकार सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और इसी के चलते यह फैसला लिया गया है.

Share
Now