- ‘सेव द ट्रीज’ नाम के एक एनजीओ ने जंगली बादाम के 980 पौधे आसपास के इलाके में लगाए थे,
- एनजीओ के कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई,
- बकरी मालिक पर एक हजार का जुर्माना लगाया,
करीमनगर.तेलंगाना में करीमनगर के हुजूराबाद में पुलिस ने दो बकरियों को पकड़कर थाने में बांध दिया। आरोप है कि बकरियों ने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान ‘हरितः हारम’ के तहत लगाए गए बादाम के 250 पौधों को खा लिया।
पुलिस बताया कि ‘सेव द ट्रीज’ नाम के एक एनजीओ ने जंगली बादाम के 980 पौधे आसपास के इलाके में लगाए थे। लेकिन ये बकरियां 250 पौधे खा गईं। इसे लेकर एनजीओ के कार्यकर्ता कयासा विक्रांता की तरफ से कई बार शिकायत दर्ज कराई गई।
इसके बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि बकरियों के मालिक दोरनकोंडा राजा पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया।