इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर यानी कि आज कोलकाता में 338 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। आठ फ्रेंचाइजी टीमें अपने बजट के हिसाब से खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। पहले 332 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन कुछ घंटे पहले नीलामी में छह क्रिकेटरों के नाम और जोड़ दिए गए। आईपीएल 2020 ऑक्शन के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 332 खिलाड़ियों के नाम अप्रूव किए गए और आईपीएल नीलामी से कुछ घंटे पहले इसमें छह नाम और जोड़ दिए गए। इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा बजट किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी टीम के नाम है, जो कि 42.70 करोड़ रुपये है, जबकि चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपये का बजट है।