June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 32 हरिद्वार के ज्वालापुर में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज

हरिद्वार के ज्वालापुर में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव मिला है मेरठ से मरकज में शामिल होकर बीती 27 मार्च को हरिद्वार लौटा था। युवक को मंगलवार देर रात मेला अस्पताल आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटी है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने बताया की ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई मोहल्ला निवासी जमाती को बीती एक अप्रैल को पिरान कलियर के एक गेस्ट हॉउस में कोरंटाइन किया गया था। पांच अप्रैल को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे संदिग्ध लक्षण सामने आने के बाद सिविल अस्पताल रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। गया। स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रशासन ने ज्वालापुर के दो किलोमीटेर क्षेत्र को सुबह ही सील कर दिया। पूरे क्षेत्र में पीएचसी तैनात की गई हैं। क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क आए लोगों की खोजबीन में जुटी है।

Share
Now