- कोर्ट में पेशी के बाद कैदी को तिहाड़ जेल लाया गया था, जांच के दौरान यह घटना सामने आई,
- कैदी ने माना उसने मोबाइल के साथ चार्जर की लीड भी निगल गया,
- डॉक्टरों की मदद से मोबाइल उसके पेट से निकाल लिया गया, लेकिन लीड अभी भी उसके पेट में है!
नई दिल्ली.तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी के पेट में मोबाइल मिलने से जेल में सनसनी फैल गई। दरअसल, एक कैदी को कोर्ट में पेशी के बाद 16 अगस्त कोजेल लाया गया। कैदी की जांच की जा रही थी, तभी मोबाइल फोन की घंटी बजने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर देखा,लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि घंटी कहां बज रही है। फिर उन्होंने महसूस किया कि घंटी कैदी के पेट में बज रही है। घटना तिहाड़ की जेल नंबर-4 की बताई जा रही है।
पूछताछ में पता चला कि उसने उंगली के आकार का मोबाइल और चार्जर की लीड निगल रखी है। बाद में डॉक्टरों की मदद से मोबाइल उसके पेट से निकाल लिया गया। लेकिन लीड अभी भी उसके पेट में है। मामले में एक अधिकारी ने कैदी के पेट के अंदर से मोबाइल फोन मिलने की बात की पुष्टि कीहै।
पहले भी जेल में फोन लाने की कोशिश कर चुका कैदी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कैदी इससे पहले भी जेल में फोन ले जाने की कोशिश कर चुका था, तब इसे पकड़ लिया गया था। इसी तरह से इसने एक बार फिर से कोर्ट में पेशी के बाद फोन और लीड को जेल के अंदर लाने की कोशिश की। लेकिन इस बार भी कामयाब नहीं हो पाया। ऐसा ही एक और मामला पिछले दिनों मंडोली जेल में भी आया था।