- कोरबा के पावर हाउस रोड पर पवन कुमार की कपड़ा दुकान है, उसका बिल एक लाख रुपए बकाया था,
- पवन नोटिस मिलने के बाद एक लाख के सिक्के लेकर पहुंचा, कर्मचारी देख कर हैरान रह गए,
कोरबा (छत्तीसगढ़) राज्य में बिजली कंपनी की बड़े बकायादारों के खिलाफ मुहिम चल रही है। बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है। शहरके पावर हाउस रोड पर पवन कुमार की कपड़ा दुकान है। उन पर करीब एक लाख रुपए का बिल बकाया है। कंपनी ने जब बिल अदा करने के लिए कहा तो पवन शुक्रवार को ऑटो में दो बोरी सिक्के लेकर तुलसी नगर बिजली ऑफिस पहुंच गए, इसे देखकर कर्मचारी हैरान रह गए।
कर्मचारियों ने सिक्के गिनने में लगने वाले समय का हवाला देकर कारोबारी से नोट लाने के लिए कहा गया। कुछ देर सिक्कों से भरी बोरियां को लेकर कारोबारी यहां-वहां घूमा और आखिरकार लौट गया। कारोबारी अपने साथ कुछ नोट लाया था, जिसे बिजली कर्मियों ने बिल की किश्तके तौर पर जमा कर लिया।
गिनने की समस्या थी
जोन प्रभारी सहायक अभियंता टीआर कोसरिया ने बताया, इतनी संख्या में सिक्के गिनने में समस्या थी। इसलिए सिक्कों के बदले नोट लाने को कहा था। सिक्के लेने से मना नहीं किया था। कारोबारी पवन का दावा है कि सिक्के लेने से मना गया था।