May 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

कोरोना वायरस पर SC का बड़ा आदेश-7’साल से कम की सजा वाले कैदियों को दें पैरोल!

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।  कोर्ट ने कहा कि देशभर में मौजूद सभी जेलों में सजा काट रहे कैदी जिनकी सजा 7 साल से कम है उन्हें पैरोल दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों को 6 हफ्ते के लिए पैरोल देने का कहा है। कोर्ट ने कहा कि जेलों में भीड़ कम करने के इरादे से कहा कि ऐसे कैदियों को पेरोल दिया जा सकता है जिन्हें सात साल तक की सजा हुई है या जिन पर इतनी अवधि की सजा के अपराध के लिए अभियोग निर्धारित हुए हैं।

कोर्ट के इस फैसले के बाद जेलों में मौजूद हजारों कैदियों को पैरोल मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकारों को आदेश दिए कि इसे लेकर हाई पॉवर कमेटी का गठन करें। इस समिति में लॉ सेकेट्ररी, राज्य लीगल सर्विस ऑथोरिटी के चैयरमैन, जेल के डीजी को शामिल किया जाए।

PunjabKesari

समिति यह तय करेगी किन सजा पाएं कैदियों को पैरोल या अन्तरिम ज़मानत पर छोड़ा जा सकता है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित केसों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है और 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari
Share
Now