June 5, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दिल्ली / पतंग के मांझे से 4 साल की बच्ची की गर्दन कटी, 10 दिन में दूसरी मौत।

  • दिल्ली के जमुना बाजार से हनुमान मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा।
  • 15 अगस्त को हरि नगर में मांझे से इंजीनियर की मौत हो गई थी।

दिल्ली.पिता के साथ बाइक पर जा रही एक बच्ची की मौत गर्दन में पतंग का मांझा फंस जाने से हो गई। घटना शनिवार को जमुना बाजार इलाके में हुई। माझा लिपटने के बाद जख्मी बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 10 दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। 15 अगस्त को पश्चिम विहार इलाके में एक इंजीनियर की मौत भी इसी मांझे की वजह से हुई थी।

पुलिस ने बताया- बच्ची बाइक पर पिता के साथ जमुना बाजार के हनुमान मंदिर जा रही थी। जब वह खजूरी खास इलाके से गुजर रही थी, तभी पतंग का मांझा उसके गले में फंस गया और वह घायल हो गई। उसे तत्काल जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया।

10 दिन पहले मांझे ने ली थी इंजीनियर की जान
15 अगस्त को पश्चिम विहार निवासी 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर मानव शर्मा बाइक से अपनी दो बहनों के साथ, बड़ी बहन के घर से रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान हरि नगर के पास मानव की गर्दन में पतंग का मांझा लिपट गया। इससे मानव का गला बुरी तरह कट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Share
Now