नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में 436 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 45 मामले शस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को पिछले छह दिनों में दंगे से संबंधित कोई फोन नहीं आया। अधिकारी ने बताया कि दंगा प्रभावित इलाकों में हालात अब नियंत्रण में हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया।