June 5, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सरदार पटेल की 144वीं जयंती / मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी, कहा- देश की एकता के सूत्रधार को नमन;

  • मोदी सरकार ने सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की घोषणा की थी
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- संसद ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेसरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर गुरुवार कोगुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ भी दिलाई। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पटेल कोश्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहलेमोदी ने बुधवार को गांधीनगर पहुंचकर मां से मुलाकात की थी।

मोदी सरकार ने पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की घोषणा की थी।

Narendra Modi@narendramodi

देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।

Tributes to the great Sardar Patel on his Jayanti. His contribution to our nation is monumental.19.9K6:26 AM – Oct 31, 2019Twitter Ads info and privacy5,642 people are talking about this

शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने कहा, ‘‘देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में भारत को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिलेगी, लेकिन हिंदुस्तान बिखर जाएगा।

लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद एक रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया।’’

‘सरदार ने देश को अखंड बनाया’

  • सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया, लेकिन एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर।
  • जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ, लेकिन अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया।
  • 70 साल में किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा।
  • 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया।
Share
Now