- चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद से संजय राउत लगातार शिवसेना का पक्ष रखते आ रहे हैं
- मुंबई के एक कॉलेज में स्नातक करने के बाद उन्होंने बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत मराठी अखबार से की थी ।
- कुछ देर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ मुंबई के ताज लैंड होटल में नजर आए थे।
मुंबई.शिवसेना के राज्यसभा से सांसद संजय राउत की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कुछ देर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ मुंबई के ताज लैंड होटल में नजर आए थे। कहां जा रहा है कि वे उधव ठाकरे और शरद पवार के साथ हुई बैठक में उनके साथ मौजूद थे।
हालांकि, संजय राउत के भाई ने एक मराठी चैनल से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है और ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
कौन हैं संजय राउत?
15 अक्टूबर 1961 को जन्मे राउत सोमवंशी क्षत्रिय पठारे समुदाय से आते हैं। मुंबई के एक कॉलेज में स्नातक करने के बाद उन्होंने बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत मराठी अखबार से की। शुरुआत से ही उनकी लेखनी पर अच्छी पकड़ रही और मराठी अखबारों में काम करने के दौरान कई प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया।
राज ठाकरे से वह मुलाकात
पत्रकारिता के दौरान ही राज ठाकरे से मुलाकात हुई और फिर राउत की जिंदगी में नया मोड़ आ गया। उस वक्त राज ठाकरे की शिवसेना में तूती बोलती थी और वह बालासाहेब ठाकरे के बेहद करीब थे। राज ठाकरे से होते ही वह बाला साहेब के खास बन गए और जब ‘सामना’ का जन्म हुआ तो कुछ ही समय में वह इसके संपादक बन गए।